साबिर पाक के उर्स की तैयारियों मेें जुटा प्रशासन-की जा रही व्यवस्थायें दुरूस्त

साबिर पाक के उर्स की तैयारियों मेें जुटा प्रशासन-की जा रही व्यवस्थायें दुरूस्त
  • whatsapp
  • Telegram

रूडकी। पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स एवं मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। 26 या 27 सितंबर से आगाज होने वाले उर्स के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी वार्षिक मेले की तैयारियों में जुट गए हैं।

रूडकी के विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर में होने वाले उर्स को लेकर बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था के मद्देनजर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। बाहर से आने वाले जायरीनों को लेकर भी ख़ास तैयारियां की जा रही है तथा अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी प्रशासन की ओर से हटवाने का कार्य भी कराया जा रहा है। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना 26 या 27 सितंबर को शुरू हो जाएगा।

रुड़की एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि उर्स/मेले को लेकर जिलाधिकारी ने पिछले दिनों अफसरों की बैठक ली थी, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है, मौके पर जाकर समस्त तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। सम्बंधित अधिकारियों को 15 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top