चुनाव प्रचार लेकर चला गया जिला पंचायत सदस्य की जान
बुलंदशहर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत इलाके में साथियों के साथ गठबंधन उम्मीदवार का प्रचार करने के बाद वापस लौट रहे लोगों की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस जब घायलों को अस्पताल ले जा रही थी तो जिला पंचायत सदस्य की रास्ते में ही मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ भैया रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी का दानपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद कार में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। दौलतपुर चौकी क्षेत्र के भीमपुर दोराहे पर उनकी कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर मारने का आरोपी चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। वाहन की टक्कर से उनकी कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। कार में टक्कर लगते ही उसमें बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ सिंह को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बबुआ सिंह प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम भी करते थे। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।