बड़ी ताकत के रूप में युवाओं को उभरकर आना होगा आगेः शुचिस्मिता

बड़ी ताकत के रूप में युवाओं को उभरकर आना होगा आगेः शुचिस्मिता

मिर्जापुर। मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि युवाओं को बड़ी ताकत के रूप में उभरकर आगे आना होगा, तभी देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है। गांवों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए उन्होंने सैमफोर्ड स्कूल बसही को शुभकामनाएं दीं।

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मिर्जापुर के सैमफोर्ड स्कूल बसही में एकल अभियान के अंतर्गत युवा चेतना दिवस/विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि एकल विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है, जो कि पूर्ण निष्ठा, मेहनत एवं लगन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहा है। उन्होंने कहा कि एकल अभियान समाज की ज्वलंत समस्याओं जैसे पर्यावरण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, संस्कृति, परम्परा का संरक्षण आदि विषयों को लेकर आगे बढ़ रहा है। एकल अभियान देश को नई दिशा दे रहा है, जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है।


उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का स्वराज्य का सपना, बाबासाहेब का सामाजिक न्याय का सपना, स्वामी विवेकानंद के गौरवशाली भारत के निर्माण के सपने को साकार करने की ओर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सपनों को पूरा करने के लिए देश के युवा को बड़ी ताकत के रूप में उभरकर सामने आना होगा।


उन्होंने कहा कि वही समाज तरक्की कर सकता है, जिसमें सभी लोग शिक्षित हों। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जो स्वावलम्बी बनाये। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम बखूबी बयान कर रहे हैं कि उन्हें कितने अच्छे संस्कार दिये जा रहे हैं, इसके लिए विद्यालय बधाई का पात्र है। इस अवसर पर संतोष गोयल, विवेक बरनवाल, मानिक राय, इन्द्रकुमार सिंह, उदय भान तिवारी, एकल आचार्य बंधु माताएं, बहनें उपस्थित रही।




Next Story
epmty
epmty
Top