युवाओं की होगी बल्ले बल्ले- इस महीने होगी बंपर भर्तियां

युवाओं की होगी बल्ले बल्ले- इस महीने होगी बंपर भर्तियां

लखनऊ। गांवों में बने ग्राम सचिवालयों को सही तरीके से संचालित करने और युवाओं को नौकरियां देने की तैयारियों में जुटी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस महीने एक बार फिर से बंपर भर्ती शुरू करने जा रही है। पंचायत सहायकों के रिक्त पड़े 2783 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

मंगलवार को पंचायती राज निदेशक अनुज कुमार झा ने बताया है कि सरकार की ओर से राज्य की सभी 58189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती कराई गई थी। उस वक्त कई गांव ऐसे रह गए थे जहां इन पदों को भरा नहीं जा सका था, जबकि कई स्थान ऐसे भी हैं जहां चयनितों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते विभाग में इन दिनों 2783 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन 3 जून तक कर सकते हैं। ऐसे में पात्र उम्मीदवारों को अंतिम तारीख तक अपना आवेदन पूरा कर लेना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जबकि पिछली भर्ती केवल दसवीं पास कैंडीडेट्स के लिए की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top