रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई हत्या

रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई हत्या

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक मामला सामने आया है। जहां रात को बाइक सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने कई गोलियां बरसा दी मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है।

कहा जा रहा हैं कि आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने कल्लू उर्फ सोनू पर गोलियां चला दी। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि कल्लू ट्रैक्टर मिस्त्री था और कुछ दिन पहले उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। परिजनों को शक है कि इस झगड़े की वजह से रंजिश में आकर उन लोगों ने कल्लू की हत्या कर दी। उधर एसपी प्रशांत वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। साथ ही मृतक युवक के परिजनों को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है।




Next Story
epmty
epmty
Top