युवा ने रोशन किया जनपद का नाम तो मनीष ने जाकर बढाया मान

मुजफ्फरनगर। हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित हुई मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कन्हैया वर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। मेडल जीतने पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज उनके जिम पर जाकर उनका सम्मान किया।
साकेत कॉलोनी में अर्नाल्ड नाम से जिम चला रहे कन्हैया वर्मा ने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा फरीदाबाद में आयोजित हुई मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया गया। साथ ही नेशनल क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान पर रहे । सीनियर बॉडीबिल्डिंगमें प्रथम स्थान मिला है, ओर क्लासिक बॉडीबिल्डिंग में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब हासिल किया |कन्हैया वर्मा के अलावा बाडी बिल्डिंग में तुषार सैनी प्रथम पुरस्कार, अनिकेत प्रजापति प्रथम पुरस्कार, शिवांग सिंह चीनू द्वितीय पुरस्कार, अभिषेक चंदेल प्रथम पुरस्कार, युवराज सिंघल द्वितीय पुरस्कार, सत्यम राय द्वितीय पुरस्कार, प्रशांत बेनीवाल द्वितीय पुरस्कार, डा. कमल सैनी ने क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में प्रथम पुरस्कार, करण पाल व भूरा सलमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मैडल जीत कर नाम रोशन किया। सभी विजयी बच्चों को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कन्हैया वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और प्रतियोगिता में जीते हुई ट्रॉफी और मेडल अपने माता-पिता को पहनाकर उनका मान बढ़ाया।
युवाओं को संदेश देते हुए कन्हैया वर्मा ने कहा कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए हमें व्यायाम अवश्य करना चाहिए। कन्हैया वर्मा की शानदार सफलता की जानकारी मिलते ही आज जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ साकेत कालोनी स्थित जिम पर जाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कन्हैया वर्मा ने अपनी फिटनेस से युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है। युवाओं को कन्हैया वर्मा से सीख लेनी चाहिए, अच्छा स्वास्थ्य अनमोल धरोहर है, जो देश व समाज के काम आ सके। इस दौरान उनके साथ केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, युवराज सक्षम चौधरी मौजूद रहे।