हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर युवक की मौत-मचा कोहराम

हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर युवक की मौत-मचा कोहराम

मेरठ। कंकरखेड़ा इलाके में स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवक की बिजली का हाइटेंशन करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। तकरीबन आधे घंटे तक युवक का शव फैक्ट्री में ही पड़ा रहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी परिजनों की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में फैक्ट्री मालिक के साथ आर्थिक समझौता होने के बाद मामला शांत हो सका।




कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाताशी गांव निवासी 40 वर्षीय दीपक कुमार जंगेठी गांव के पास लगी पेप्सी कंपनी में पिछले तकरीबन 1 साल से नौकरी कर रहा था। शनिवार की देर रात कंपनी के भीतर सामान की एक गाड़ी आई थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुछ सामान ऊपर की तरफ निकल रहा था। जिस समय यह गाड़ी अंदर जा रही थी तो उसके ऊपर निकला सामान ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। गाडी को अंदर कराने के लिये जैसे ही दीपक ने गेट खोला तो उसमें करंट होने की वजह से उसे जोरदार झटका लगा। बिजली का करंट लगते ही दीपक जमीन पर जा गिरा। इस नजारे को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। तकरीबन आधे घंटे बाद कंपनी के अन्य कर्मचारी आनन-फानन में दीपक को लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का पता चलने पर परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे और कंपनी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान परिजनों ने कंपनी मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की। लेकिन जब मालिक अस्पताल में नहीं पहुंचा तो परिजन शव को लेकर गांव में पहुंचे। पीडित परिवारजनों ने कंपनी मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कर दी। देर रात आर्थिक सहायता की बात पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top