सेना भर्ती के लिए युवाओं में उबाल-DM दफ्तर पर किया प्रदर्शन

सेना भर्ती के लिए युवाओं में उबाल-DM दफ्तर पर किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। सेना भर्ती की प्रक्रिया को बार-बार स्थगित किए जाने तथा जिले में 3 साल से सेना भर्ती की रैली नहीं होने से गुस्साए युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और डीएम से मुलाकात कर सेना भर्ती शुरू कराने की मांग की। युवाओं ने चेतावनी दी यदि जल्द ही जिले में सेना भर्ती रैली आयोजित नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जिले भर के विभिन्न स्थानों से पहुंचे दर्जनों युवाओं ने कहा है कि पिछले 3 साल से जिले में सेना भर्ती की रैली लगातार निलंबित की जा रही है, जिससे सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं की आयु बढ़ रही है और वह सेना भर्ती की आयु सीमा से बाहर जा रहे हैं। सेना भर्ती के लिए ओवरऐज होने की वजह से युवाओं के मन के भीतर हताशा उत्पन्न होती जा रही है।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि वर्ष 2021 की 10 सितंबर से जिले में सेना की भर्ती शुरू होने वाली थी, लेकिन अध्यादेश नहीं होने की वजह से सेना भर्ती की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया। परंतु रिलेशन भर्ती प्रक्रिया लगातार चलती रही। सिर्फ एआरओ मेरठ के अंतर्गत आने वाली सेना भर्ती बार-बार रद्द की जाती रही है।

युवाओं ने कहा है कि उनकी आर्मी की भर्ती 5-6 बार प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण निरस्त कर दी गई है। प्रशासन जानबूझकर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। युवाओं ने चेतावनी दी यदि मई-जून माह तक सेना भर्ती रैली नहीं कराई गई तो युवा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top