काली कमाई पर योगी का चाबुक-विकास दुबे की 67 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

काली कमाई पर योगी का चाबुक-विकास दुबे की 67 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

कानपुर। उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम के ऊपर हमला करते हुए एक पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के खिलाफ पुलिस द्वारा संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर आज विकास दुबे की तकरीबन 67 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। अब कानपुर देहात के साथ-साथ लखनऊ के जिलाधिकारी से भी कुख्यात विकास दुबे की संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है।

सोमवार को कानपुर में एसपी आउटर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कुख्यात विकास दुबे और उसके रिश्तेदारों की तकरीबन 67 करोड रूपये कीमत की संपत्तियां जब्त की गई है। एसपी आउटर की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी कोर्ट की ओर से विकास दुबे की कानपुर के चौबेपुर स्थित संपत्तियों को अटैच किया गया है। अब कानपुर देहात के बिकरू तथा लखनऊ की संपत्तियों पर भी सरकार की नजर है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई कुख्यात विकास दुबे की इन सभी संपत्तियों पर अब तहसीलदार स्तर का अधिकारी तैनात होगा।

उधर कानपुर से कानपुर देहात तथा लखनऊ के डीएम को विकास दुबे की संपत्तियों को जब्त करने के लिए चिट्ठी भेजी जाएगी। जिसके चलते कानपुर देहात और लखनऊ इलाके में स्थित विकास दुबे की संपत्तियों के खिलाफ जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top