योगी की लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज-आधा दर्जन अधिकारी सस्पेंड

योगी की लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज-आधा दर्जन अधिकारी सस्पेंड

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग के अफसरों की लापरवाही का संज्ञान लेते हुए आधा दर्जन अधिकारियों को निलंबन का फरमान सुना दिया है। सीएम के निर्देशों पर की गई इस बड़ी कार्यवाही से काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पंचायती राज विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लापरवाह अफसरों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है। जनपद मऊ के फतेहपुर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रीकांत मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। जनपद सोनभद्र के विकासखंड कोन के सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशि भूषण मिश्रा भी काम के प्रति अपनी लापरवाही के चलते निलंबन की कार्रवाई झेलने को मजबूर हुए हैं। सोनभद्र जनपद के ही विकासखंड करमा में तैनात राम शिरोमणि पाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भी निलंबन की कार्यवाही झेलनी पड़ी है। कानपुर देहात के सरवन खेड़ा विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेंद्र पाल के खिलाफ भी निलंबन का फरमान जारी किया गया है। जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओंकार सिंह भी निलंबित किए गए हैं। मऊ जनपद के गौरी घाट विकासखंड में तैनात नंद कुमार राय सहायक विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ शासन की ओर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को पंचायती राज विभाग के लापरवाह आधा दर्जन अफसरों के खिलाफ की गई इसी बड़ी कार्यवाही से अपने काम के प्रति लापरवाह बने व रहने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top