गोरखनाथ मंदिर में योगी ने कराया कन्याओं को भाेजन

गोरखनाथ मंदिर में योगी ने कराया कन्याओं को भाेजन

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर रविवार को गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया। गोरखनाथ मंदिर में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ यह संदेश भी दिया प्रदेश में महिलाओं और बेटियों का सम्मान इसी प्रकार होता रहेगा।

नवरात्र की नवमी तिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पूरे विधि-विधान से नवमी पूजन किया। इस अवसर उन्होंने परंपरागत रूप से नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और अपने हाथ से भोजन कराया। कन्या पूजन के लिए पहले 12 बजे का समय निर्धारित था लेकिन दोपहर 11ः45 बजे तक ही नवमी तिथि होने की वजह से यह पूजा नौ बजे तक ही सम्पन्न कर ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में मातृ शक्ति की आस्था रही है। इसी का प्रतीक यह कन्या पूजन है।

कन्याओं को भोजन कराने से पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी नौ कन्याओं तथा भैरव के प्रतीक एक बालक के पैर धाेये और उनकी थाल में अपने हाथ से भोजन परोसा । भाेजन कराने के बाद उन्होंने सभी कन्याओं को दक्षिणा और उपहार भी दिये ।

Next Story
epmty
epmty
Top