चला योगी सरकार का डंडा- गैंगस्टर माफिया की 50 लाख की संपत्ति जब्त

चला योगी सरकार का डंडा- गैंगस्टर माफिया की 50 लाख की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में प्रशासन के निर्देश पर पुलिस द्वारा शाहपुर थाने के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर की तकरीबन 50 लाख रुपए कीमत की संपत्ति आज जब्त कर ली गई है। विधिवत मुनादी कराने के दौरान जब्त की गई संपत्ति को लेकर प्रशासन द्वारा अपना बोर्ड भी लगवा दिया गया है। इस दौरान होने वाले विरोध को मद्देनजर रखते हुए भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था।


शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की शाहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हुजूरनगर गांव के गैंगस्टर रहमत पुत्र उम्मेद की तकरीबन 50 लाख रुपए की कीमत की संपत्ति को जब्त कर लिया है। शाहपुर थाने के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर रहमत पुत्र उम्मेद की चल अचल संपत्ति को ज़ब्त करने के लिए पहुंचे सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम एवं शाहपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने विधिवत रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से गांव वालों को गैंगस्टर की संपत्ति जब्त किए जाने की जानकारी दी। इसके अलावा गांव भर में ढोल भी बजवाया गया। जिसके चलते गैंगस्टर का 560 वर्ग मीटर जमीन में बना आलीशान मकान पुलिस और प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है।

सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम एवं शाहपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया है कि थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर रहमत पुत्र उम्मेद वर्ष 2007 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता हुआ आ रहा है। गैंगस्टर रहमत पुत्र उम्मेद थाना शाहपुर का टॉप टेन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट और गैंगस्टर जैसी कई संगीन धाराओं में जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद एवं राजधानी दिल्ली में तकरीबन 19 मुकदमे पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया है कि गैंगस्टर की अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति की कीमत तकरीबन 5000000 रुपए हैं। उसे आज पुलिस और प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14-1 के अंतर्गत जब्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top