योगी सरकार स्थापित करेगी आक्सीजन प्लांट
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे कोरोना सक्रंमण की विभीषिका को देखते हुए मुख्यालय पर स्थापित डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा।
इटावा के सीएमओ एन.एस.तोमर ने आज यहाॅ कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए असर को देखते हुए योगी सरकार ने बाबा भीमराव आंबेडकर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति दे दी है। शासन की ओर से अधिकृत किसी कंपनी का यह प्लांट जिला अस्पताल में लगाया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि इटावा के सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी में आक्सीजन प्लांट लगा हुआ है। वहां पर आक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है। जिला अस्पताल के 200 बेड कोविड अस्पताल के लिए नए आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति दे दी गई है।
उन्होने बताया कि जिला अस्पताल को अभी 15 छोटे-बड़े सिलिडरों की रोज जरूरत पड़ रही है । जिसके लग जाने के बाद यहां पर सुविधा हो जाएगी । उन्होंने बताया कि अभी उनके पास 17 छोटे सिलिडर व 20 बड़े सिलिडर आक्सीजन के उपलब्ध हैं। 50 आक्सीजन सिलेंडर सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी को दे दिए गए हैं। इटावा जिला अस्पताल में अभी 25 मरीज भर्ती हैं।
वार्ता