बुंदेलों को अब हर घर पेयजल की व्यवस्था कराएगी योगी सरकार

बुंदेलों को अब हर घर पेयजल की व्यवस्था कराएगी योगी सरकार

झांसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के हर घर में पानी की व्यवस्था करने के लिए झांसी के मोठ के ग्राम मुराटा में भूमिपूजन कर मिशन की नींव रखने पहुंचे। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रथम चरण में बुन्देलखंड में 2,185 रुपये करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड में हर घर में नल योजना को हम दो वर्ष के अंदर ही जमीन पर उतार देंगे। हम हर गांव के घर में पाइपलाइन से पेयजल की आपर्ति करा लेंगे। बुंदेलखंड की सबसे बड़ी चुनौती पानी है और अब यहां की मां-बहनों को कहीं दूर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। हमें जीवन के अन्य प्रयोग के लिए बारिश के पानी का संरक्षण भी करना है।





सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर बुंदेलखंड के साथ प्रदेश के हर खनन माफिया पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया है। ऐतिहासिक धरा बुंदेलखंड में कोई विकास नही हुआ, केवल बातें होती रहीं। विकास अब जमीन पर उतर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड अब विकास और शुद्ध पेय जल से वंचित नहीं रहेगा। अब बुंदेलखंड की महिलाओं को घर पर ही इस योजना के तहत शुद्ध पेय जल मिल सकेगा। हमें बरसात के पानी के संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से यहां विकास नहीं हुआ, खनन माफिया लोगों को शोषण करते रहे। पीएम मोदी बुंदेलखंड आए, उन्होंने एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर दिया। अब विकास भी होगा रोजगार भी मिलेगा। प्रधानमंत्री की अनुकंपा व आशीर्वाद से आज बुंदेलखंड में पहले चरण में तीन जनपदों में पाइप पेय जल की सभी योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। आगामी दो वर्ष के अंदर यहां के हर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री की हर घर नल की योजना को साकार करके बुंदेलखंड को प्यास से मुक्त करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि इस धरती पर दुश्मनों के लिए शस्त्र बनेंगे, कोरोना के समाधान में हम लगे हुए हैं, 2 साल के अंदर हर घर में नल देंगे। यहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अनलाॅक-2 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस व्यवस्था में विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के प्राविधानों का अध्ययन करते हुए पूरी तैयारी के साथ अनलॉक-2 की व्यवस्था को लागू किया जाए। खनन से अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अभी से प्रारंभ कर दी जाए, जिससे एक अक्टूबर, 2020 से खनन कार्य प्रारंभ किया जा सके। सीएम ने कहा कि एक जुलाई, 2020 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रारंभ हो रहा है। कोविड-19 को नियंत्रित करने में भी स्वच्छता की बड़ी भूमिका है। इसके दृष्टिगत उन्होंने मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top