योगी सरकार मई और जून माह में मुफ्त देगी खाद्यान्न-निर्देश जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 की इस महामारी के बीच प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के भरण पोषण की समुचित व्यवस्था करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। राज्य सरकार पीडीएस के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मई और जून माह में मुफ्त राशन देगी। ई-पास मशीनों के माध्यम से नेशनल राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराते हुए राज्य के अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा यह राशन भारत सरकार द्वारा एनएफएसए के अंतर्गत मई और जून माह के लिए घोषित निशुल्क राशन के अतिरिक्त होगा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग और अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपनी टीम-11 के साथ वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए यह दिशा निर्देश दे रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 प्रबंधन की दिशा में टीम वर्क के रूप में किए गए कार्य के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। पिछले लगभग 1 सप्ताह से प्रदेश के कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी दर में प्रत्येक दिन सुधार देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 33903 लोग कोविड-19 से लड़ाई लड़ते हुए विजय हासिल कर स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप अपना आचरण करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए 2 गज की दूरी के सिद्धांत को अपने व्यवहार में लाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से सीएचसी एक छोटी किन्तु अति महत्वपूर्ण इकाई है यहां पर आॅक्सीजन प्लांट लगाने की लंबी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जैसी तुरंत उपयोग में आने वाली उपयोगी प्रणाली प्रभावी हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के सभी सीएससी में न्यूनतम 10-10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है रोजाना चार करोड़ टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड-19 टेस्ट कराने वाला अकेला राज्य है। इसे लगातार बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने सभी निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं की क्षमता को दोगुना करने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से हमें सभी परिस्थितियों के लिए हर तरह से तैयार रहना होगा। अगले कुछ दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 बेड की वर्तमान क्षमता को दोगुना किया जाए। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सरकारी व्यवस्था के साथ-साथ निजी क्षेत्र के सहयोग से बेड की संख्या को दोगुना करना सुनिश्चित करें सचिव स्तर के एक अधिकारी की जिम्मेदारी इस कार्य में लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इसकी रोजाना मानिटरिंग की जानी चाहिए।