योगी सरकार दलित विरोधी, इनका शोषण करने वाले को देती मेडल- प्रियंका

योगी सरकार दलित विरोधी, इनका शोषण करने वाले को देती मेडल- प्रियंका

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में गंभीरता के साथ लगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार के ऊपर करारा हमला बोलते हुए सरकार को दलित विरोधी करार दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि दलित समाज के जिन लोगों का शोषण होता है, सरकार की ओर से उनकी बात को सुना नहीं जाता है। दलित मृतकों के परिजनों की पीड़ा एक जैसी ही है। लेकिन योगी सरकार पीड़ितों को राहत देने के बजाय उल्टे दलितों का शोषण करने वालों को मेडल प्रदान करती है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा है कि वह हिरासत में मारे गए जिन दलित परिवारों के पीड़ित सदस्यों से अभी तक मिली है उन सभी का यही कहना था कि उनका मौजूदा समय में जमकर शोषण हो रहा है। शासन प्रशासन की ओर से उनकी बातों को नहीं सुना जाता है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के भीतर जहां भी गई है, वहां दलित मृतकों के परिवारजनों की पीड़ा एक जैसी ही है। लेकिन योगी सरकार दलित पीड़ितों को राहत देने के बजाय उल्टे दलितों का शोषण करने वालों को मेडल देती है। उन्होंने कहा है कि जब मैं हिरासत में मारे गए आगरा के अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिली थी तो उनकी बूढ़ी मां के शब्दों के भीतर कुछ इसी तरह की पीड़ा थी। गाजीपुर के नरेंद्र पासवान की मां द्वारा कहा गया एक एक शब्द योगी आदित्यनाथ सरकार की दलितों के शोषण की कहानी को बयां करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top