युवाओं को योगी ने दी एक बडी सौगात- स्वरोजगार को अब मिलेंगे इतने लाख

युवाओं को योगी ने दी एक बडी सौगात- स्वरोजगार को अब मिलेंगे इतने लाख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से अब मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को 25 लाख के स्थान पर 50 लाख तक के प्रोजेक्ट पर ऋण देने की व्यवस्था की गई है। प्रोजेक्ट आधारित ऋण योजना के विस्तार से युवाओं को भारी लाभ पहुंचेगा।

बुधवार को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार करने के लिये अब 2500000 रूपये के बजाय 50 लाख तक के प्रोजेक्ट पर युवाओं को ऋण दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट आधारित योजना के विस्तार से युवाओं को भारी लाभ पहुंचेगा।

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से निर्धारित किए गए नए नियमों के मुताबिकआरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग) के युवाओं को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में विभाग से मात्र टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) पर अनुमन्य है।

कुल परियोजना लागत में सामान्य पुरुष वर्ग को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिए पांच प्रतिशत होगा। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार विभाग की वेबसाइट upkvib-gov upkvib-gov पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Next Story
epmty
epmty
Top