5 दिन के उपवास पर योगी फैन को हालत बिगड़ने पर कराया अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा से सत्ता में आने की अनेक लोगों ने तरह-तरह की मन्नते मांगी थी। 5 दिन से योगी के पुनः सीएम की शपथ ग्रहण तक 5 दिन के उपवास पर बैठे योगी फैन को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अस्पताल में भी योगी फैन का उपवास बदस्तूर जारी है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान गोंडा जिले के रहने वाले अंकित सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रभावित होकर 9 मार्च को यह कहते हुए उपवास पर बैठ गए थे कि जब तक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ नहीं ले लेते हैं तब तक उनका उपवास जारी रहेगा। अंकित का कहना है कि जिस तरह योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार में काम किए हैं, उस तरह के काम कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है। बिना भेदभाव के उनकी सरकार में काम हुए और भर्तियां हुई। उनके गांव में गरीब परिवार के दो बच्चों की नौकरी लग चुकी है, इससे वह काफी प्रभावित हुए हैं।
अंकित की पांच दिन के उपवास पर बैठने से हालत बिगड़ गयी, जिसके चलते देर रात उन्हें जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद अंकित का उपवास अभी तक जारी है।