नमाज के बाद बवाल पर सख्त हुए योगी ने दिए कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जुम्मे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर और मुरादाबाद समेत अन्य शहरों में प्रदर्शन को लेकर कहा है कि जहां जहां पर भी शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की कोशिश की जा रही है। वहां पर अफसरों द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाए। राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ नहीं कWर सके इस प्रकार की व्यवस्था का ढांचा तैयार कर उसे अमल में लाया जाए।
शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से नमाज के बाद की रिपोर्ट मांगी गई है। एसीएस होम की ओर से अधिकारियों को मौके पर रहकर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि प्रयागराज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हॉट लाइन पर मीटिंग हो रही है। दोनों अधिकारियों को शासन की ओर से तलब किया गया है। प्रयागराज के हालातों को काबू में करने के लिए शासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है।
बताया जा रहा है कि डीजीपी डीएस चौहान, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी इस समय लखनऊ हेड क्वार्टर कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर चौतरफा अपनी निगाह रखे हुए हैं।