योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया घंटनाद
गोरखपुर । कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर देशवासी एकजुट दिखें,दिनभर सड़कों पर सन्नाटा रहा और सभी दुकानें बंद रहीं। शाम पांच बजते ही लोगों अपने घरों की बालकनी और दरवाजे पर आ गए और तालियां बजाने लगे। लगभग हर घर में शाम पांच बजते ही घंटा घड़ियाल या फिर ताली बजने लगी लगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम के मध्य भी जनसेवा के कर्तव्यपथ पर अडिग रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने #JantaCurfew के दिन सायं 5 बजे श्री @GorakhnathMndr में घंटनाद किया। pic.twitter.com/TECsUXKOZz
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 22, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावा वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में संलग्न चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापन स्वरूप शाम पांच बजे गोरखनाथ मंदिर में घंटनाद किया ।