गिरी गाज-कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत मांग रहे एक्सईएन सस्पेंड

गिरी गाज-कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत मांग रहे एक्सईएन सस्पेंड

बुलंदशहर। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के षष्टम डिवीजन के एक्सईएन को एक औद्योगिक इकाई को 500 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए एक्सईएन को फिलहाल डिस्काम से संबद्ध कर दिया गया है। एमडी द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से ऊर्जा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

जनपद बुलंदशहर में ऊर्जा निगम के डिवीजन षष्टम के एक्सईएन जितेंद्र कुमार के खिलाफ ऊर्जा निगम के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की ओर से बड़ी कार्यवाही करते हुए एक्सईएन को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित करने के बाद डिस्काम से अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कस्बा औरंगाबाद में निर्माणाधीन बायोमैट फूड उद्योग संचालक की ओर से 25 फरवरी को ऊर्जा निगम में 500 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें एक्सईएन पर विद्युत कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी की ओर से पिछले दिनों प्राप्त हुई इस शिकायत की जांच कराई थी। प्राथमिक जांच में एक्सइएन पर लगे आरोप के आधार पर एमडी ने अब एक्सइएन जितेंद्र कुमार को बड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित कर उन्हें डिस्कॉम से अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि विद्युत निगम के चेयरमैन एम देवराज भी इस शिकायत को लेकर बेहद नाराज हैं। चेयरमैन के स्तर से मामले में अब और कार्यवाही हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top