बर्थडे पार्टी में हुए विवाद में पहलवान की हत्या- माहौल गर्म, बाजार बंद
जौनपुर। रेस्टोरेंट के भीतर चल रही बर्थडे पार्टी के भीतर तीन पहलवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते तीनों पहलवान आपस में एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक पहलवान ने अंडे की दुकान पर रखा चाकू उठाया और दूसरे पहलवान पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए पहलवानों एवं ग्रामीणों ने तिराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और रूट मार्च किया।
जौनपुर के धर्मा बाजार में एक पहलवान की बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिसमें अन्य साथी पहलवान भी शामिल होने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान तीन पहलवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते तीनों पहलवान आपस में भिड गए। इसी बीच शिवम उर्फ गोलू ने अंडे की दुकान पर रखा चाकू उठाया और उससे दूसरे पहलवान बादल यादव पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस दौरान शिवम उर्फ गोलू की ओर से बादल यादव को जाति सूचक शब्द कहते हुए गालियां भी दी गई। शिवम के साथ आए दूसरे युवक को बादल के साथ आए पहलवानों ने बुरी तरह पीटा। इसी बीच शिवम उर्फ गोलू ने बादल को जमीन पर गिराकर उसके पेट पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी की ओर से दूसरे पहलवान अंकित की पीठ पर भी चाकू से वार किए गए। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। हालाकि मारपीट में शिवम उर्फ गोलू भी घायल हुआ। इस वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल हुए तीनों पहलवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बादल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बादल की मौत की खबर जब लोगों तक पहुंची तो उनमें गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि 200 से लेकर 300 लोगों की भीड़ बाजार में तोड़फोड़ के लिए उतर गई। इस दौरान पथराव भी किया गया। जिसकी चपेट में पुलिस की 2 गाड़ियां आ गई। एक एंबुलेंस को हत्या से गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया। ड्राइवर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी पाकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बवाल काट रहे लोगों को डंडे फटकार कर खदेड़ा। देर रात जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।