ब्रेड फैक्ट्री में लगी आग-फंसे मजदूर,एसएसपी एवं सीएफओ ने संभाली कमान
गोरखपुर। ब्रेड एवं बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में आग लगने से अफरा तफरी फैल गई। आग की चपेट में आने से बचने के लिए दो मजदूरों ने छत के ऊपर से ही छलांग लगा दी। जिससे एक मजदूर को मामूली चोट लगी तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने एसएसपी एवं सीएफओ की अगुवाई में मोर्चा संभालते हुए तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
शनिवार की सवेरे गोरखपुर के सेक्टर गीडा स्थित ब्रेड एवं बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्री में किन्ही कारणों से आग लग गई। उस समय सैकड़ों मजदूर फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे थे। फैक्ट्री के भीतर लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। ब्रेड एवं बिस्किट फैक्ट्री से निकल रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उधर फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे मजदूरों को अपनी जान की चिंता खड़ी हो गई, जिसके चलते दो मजदूरों ने छत के ऊपर से छलांग लगा दी। जिससे एक मजदूर को मामूली चोट लगी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। एसएसपी डॉ विपिन टाडा एवं अग्निशमन विभाग के सीएफओ भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों समेत दोनों अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाला और फैक्टरी के भीतर फंसे तकरीबन एक सैकड़ा मजदूरों को सही सलामत बाहर निकलवाया। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। तकरीबन 1 करोड रूपये से अधिक की संपत्ति आग की चपेट में आकर भस्म हो गई है।