देश की दशा और दिशा बदलेंगी महिलाएं : आम आदमी पार्टी
रामपुर । आज जनपद रामपुर में आम आदमी पार्टी ज़िला कार्यालय पर महिलाओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग में आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की ज़िला व शहर विधानसभा कार्यकारिणी घोषित की गई ।
इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने कहा कि महिलाएं भाजपा सरकार में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं जौनपुर, मेरठ, हाथरस और बलरामपुर में जिस तरह से अपराधी महिलाओं और मासूम बच्चियों को अपनी दरिंदगी का शिकार बना रहे हैं उससे साफ जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
जिलाध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाना चाहती है एक ऐसी सरकार जो फ्री बस, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली सहित महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दे सके।
महिला जिलाध्यक्ष नरगिस खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है कोई भी सड़को पर महफूज़ नही है रेप, हत्याएं और लूटपाट की घटनाओं से उत्तर प्रदेश थर्रा गया है, इसलिए अब लोग प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल की ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जहाँ महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ख़्याल रखा जाता है।
महिला शहर विधानसभा अध्यक्ष मेसरा मुख्तियार ने कहा कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाए उन्हीं को बदनाम किया जा रहा है, लेकिन देश की महिलाएँ अब चुप नहीं रहें रहेंगी।
जिला कार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ
डॉ. नाज, शहनाज़ मलिक, तराना बी, अनीता को जिला उपाध्यक्ष, फिज़ा मुख्तियार महासचिव, पूजा गोयल, नगमा खान, निघत बी, सुरजीत कौर ज़िला सचिव, इफत जमील कोषाध्यक्ष, श्रीमती रितु शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, कहकशा, शाबाना, सीमा सैनी, साधिया को सह सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
37 रामपुर विधानसभा कार्यकारिणी
मेसरा मुख्तियार विधानसभा अध्यक्ष, रज़िया बी, चमन बी उपाध्यक्ष, आमना बी, महबूब जहाँ, शान हबीब सचिव, आरती ठाकुर कोषाध्यक्ष, रिहाना, पूनम सैनी, आबिदा बी, रज़िया बी, रानी सह सचिव, रेखा, सरोज, सबा खान, पार्वती सैनी, शाहीन खालिद को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी, जिला सचिव पप्पू अंसारी, SC/ST जिलाध्यक्ष अविनाश तपन, महिला जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर नाजमा, शहर विधानसभा उपाध्यक्ष जाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।