दारू के ठेके पर महिलाओं ने काटा बवाल- अवैध शराब बेचता सेल्समैन अरेस्ट

दारू के ठेके पर महिलाओं ने काटा बवाल- अवैध शराब बेचता सेल्समैन अरेस्ट

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अक्खापुर गांव में अवैध रूप से स्थापित किए गए ठेके पर बेची जा रही शराब के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने जमकर बवाल काटा। घंटो तक हंगामा और प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने गांव में ठेका स्थापित किए जाने का विरोध किया। महिलाओं के हंगामे की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मामले को शांत करने की नीयत से अवैध रूप से स्थापित ठेके पर शराब की बिक्री कर रहे सेल्स मैन को दारू की पेटियों के साथ हिरासत में ले लिया है।

रविवार को जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अक्खापुर गांव में अवैध रूप से स्थापित किए गए शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने जमकर ठेके के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। लाठी-डंडे लेकर ठेके पर पहुंचे महिला एवं पुरुषों ने कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब का ठेका स्थापित कर 5 दिन से अवैध रूप से दारू की बिक्री की जा रही है। गांव में शराब का ठेका खुलने से हर समय पियक्कडों का सड़क पर जमावड़ा लगा रहता है। जिससे महिलाओं एवं युवतियों का ठेके के सामने से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है।


शराबी युवक और अधेड आती जाती महिलाओं व लडकियों को लेकर उल्टे सीधे कमेंट कर छेडछाड को तैयार रहते है। महिलाओं द्वारा काटे जा रहे बवाल की जानकारी जब पीआरबी 112 एवं चौकी इंचार्ज को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे सेल्समैन को दारू की 6 पेटियों के साथ हिरासत में ले लिया और मामले को शांत कराया। बवाल काट रही महिलाओं ने कहा है कि यदि यहां पर शराब बिकेगी तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

उल्लेखनीय है कि जनपद का आबकारी विभाग रोजाना छापामार कार्यवाही करने के दावे करते हुए इलाके में कहीं भी अवैध रूप से शराब की बिक्री या निर्माण नहीं होने की बात कहता रहता है। लेकिन आज जिस तरह से शराब के अवैध ठेके के विरोध में महिलाओं ने हंगामा काटा है उससे आबकारी विभाग के दावे हवा-हवाई होते लग रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top