महिला के फेसबुक दोस्त ने बनाए शारीरिक संबंध-अब कर रहा ब्लैकमेल

अमरोहा। शादीशुदा महिला के साथ एक युवक ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती का जाल फेंक दिया। प्रेमजाल में फंसी महिला को युवक ने झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान शातिर दिमाग आरोपी युवक ने शारीरिक संबंधों की वीडियो क्लिप भी बना ली और महिला को धमकी देकर रुपए ऐंठने लगा। बार-बार रुपए मांगने से तंग आई महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अमरोहा के सैदनगली इलाके की रहने वाली एक महिला की पिछले साल फेसबुक के माध्यम से गजरौला कोतवाली क्षेत्र के नयागांव निवासी निखिल के साथ दोस्ती हो गई थी। धीरे धीरे दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसी बीच निखिल ने महिला को घर बैठे ऑनलाइन काम करते हुए पैसे कमाने का लालच दिया। प्लान समझाने के लिए निखिल ने महिला को मिलने के लिए गजरौला बुलाया और वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंधी बना लिए। आरोपी के दिमाग में पहले से ही खुराफात चल रही थी, जिसके चलते उसने अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। कुछ दिन बाद निखिल ने महिला को बनाई गई अश्लील वीडियो की जानकारी दी और उससे रुपए मांगे और रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दबाव में आई महिला ने निखिल को साढे तीन लाख रूपये नगद दे भी दिए। लेकिन निखिल की चाहत बढ़ती रही और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ अवैध संबंध भी बनाता रहा। बाद में एक बार फिर से निखिल ने महिला से बैंक खाते में 30000 हजार रूपये भी ट्रांसफर कराएं। बार-बार रुपए मांगने से तंग आई महिला ने सारी बात अपने पति को बताई। महिला का पति उसे लेकर गजरौला कोतवाली पहुंचा और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है।
