महिला का साहस-हथौड़े से बैंक में स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़ने का प्रयास
मेरठ। पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जंगला तोड़कर घुसी महिला ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने की कोशिश की। काफी समय तक स्ट्रांगरूम का ताला तोडकर बैंक से नोट लेकर भागने में जब सफलता नहीं मिल सकी तो वह बैरंग ही खाली हाथ लौटने को मजबूर हुई। बैंक प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला का पता लगाकर उसे दबोचने के प्रयासों में लगी हुई है।
दरअसल महानगर में पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित बॉम्बे बाजार की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में महिला द्वारा स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर उसमें से नगदी चोरी कर भागने की वारदात की जानकारी 27 सितंबर की सवेरे उस समय हुई, जब बैंक में सबसे पहले प्रबंधक राहुल राय निवासी सदर वेस्ट एंड रोड तथा स्वीपर सुनील निवासी तेजगढ़ी अपने काम पर पहुंचे। सफाई कर्मी बैंक के भीतर साफ सफाई करने में जुट गया। इस दौरान जब वह लोन विभाग के कमरे में पहुंचा तो दफ्तर के जंगले में लगे सरीये टूटे हुए पड़े थे। सारा सामान बुरी तरह से इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। इसके अलावा स्ट्रांग रूम की दीवार भी टूटी हुई थी। स्वीपर ने इसकी जानकारी तुरंत बैंक प्रबंधक राहुल राय को दी जिन्होंने वरिष्ठ बैंक प्रबंधक नंद गोपाल अग्रवाल को समूचे मामले से अवगत कराया। बैंक में चोरी किए जाने की वारदात के प्रयास की तुरंत ही जानकारी सदर बाजार पुलिस को दी गई। बैंक में भीतर चोरी का प्रयास किए जाने की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की छानबीन करने के अलावा बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में घटनाक्रम देखा तो सामने आया कि जंगला तोड़कर महिला अंदर घुसी और टेबल पर खड़ी होकर नीचे उतरी। यहां से उसने स्ट्रांग रूम में जाने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं टूट सका। इसके बाद महिला ने हथौड़े मारकर दीवार को कई जगह से तोड़ने की कोशिश की। चोरी नहीं कर पाने पर महिला टेबल पर चढ़ी और जंगले के रास्ते फरार हो गई। इंस्पेक्टर सदर बाजार देव सिंह रावत का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक नंद गोपाल अग्रवाल ने इंस्पेक्टर सदर बाजार को बताया कि स्ट्रांग रूम में कैश और लॉकरों में जेवरात रखे थे। अगर महिला अंदर घुस जाती तो करोड़ों की चोरी हो जाती।
नंद गोपाल अग्रवाल ने आशंका जताई कि इस वारदात में कुछ और बदमाश भी रहे होंगे, जिन्होंने महिला को बाहर से जंगले तक पहुुंचाया। इसकी जांच के लिए बांबे बाजार के आसपास दुकानदारों से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कब्जे में ले रही है।