आपत्तिनजनक फोटो ऑनलाइन पोस्ट होने पर महिला ने दी जान-कांस्टेबल निलम्बित

आपत्तिनजनक फोटो ऑनलाइन पोस्ट होने पर महिला ने दी जान-कांस्टेबल निलम्बित

सहारनपुर। जनपद के थाना बेहट इलाके की एक महिला ने आपत्तिजनक तस्वीरे ऑनलाइन पोस्ट होने पर पुलिस को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतक के वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने मामले से सम्बंधित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लापरवाही के लिये एक कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बेहट इलाके के एक गांव की निवासी 20 साल की एक महिला ने अपनी किताबों में शनिवार को एक सुसाइड नोट रखकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला ने पुलिस को उत्पीडन की शिकायत कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर आत्हत्या का कदम उठा लिया। सुसाइड में नोट में मृतक महिला ने लिखा कि वसीम और सलीम नाम के दो युवक पर आपत्तिजनक फोटो को लेने और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करने का आरोप लगाया है। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को वसीम और सलीम सहित दो अन्य युवकों को अरेस्ट किया है, जिनका नाम मोहित और धीरज है। बताया जा रहा है कि धीरज इस मामले का मुख्य आरोप है। एसपी ग्रामीण ने इस मामले को लेकर लापरवाही के लिये एक पुलिस कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top