BJP कार्यालय के बाहर महिला ने छिडक लिया तेल- आग लगाने की कोशिश

BJP कार्यालय के बाहर महिला ने छिडक लिया तेल- आग लगाने की कोशिश

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर पहुंची महिला ने अपने शरीर के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया और माचिस जलाकर आग लगाने लगी। इसी बीच पुलिस की नजर महिला पर पड़ गई और उसने महिला को पकड़कर आग लगाने से रोक लिया। मौके पर मचे हंगामे के बीच पीड़ित महिला ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और अपने बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर पुलिस के ऊपर जेल भेजने का आरोप लगाया।

शुक्रवार को गोसाईगंज के रानीखेड़ा बरौना कला की रहने वाली महिला रामप्यारी राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंच गई और वहां पहुंचते ही अपने शरीर के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। माचिस जलाकर जैसे ही रामप्यारी ने अपने कपड़ों में आग लगाने की कोशिश की तो उसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर महिला को दबोच लिया और उसे आग लगाने से रोका। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद महिला ने बीजेपी कार्यालय के सामने हंगामा खड़ा कर दिया और आरोप लगाया कि गोसाईगंज पुलिस ने उसके बेटे को फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा है जबकि जिस मुकदमे में पुलिस ने उसके बेटे को जेल भेजा है उस मामले से उसका कोई सरोकार नहीं है। कई बार थाने में मेरे द्वारा गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन पुलिस सुनवाई को तैयार नहीं है।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक महिला को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। दरअसल गोसाईगंज पुलिस ने कुछ दिन पहले एक युवती का अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पंकज यादव और मोहित शामिल थे। इसी मामले को लेकर रामप्यारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों ने दोनों को खुद पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था

Next Story
epmty
epmty
Top