टीजीटी परीक्षा की तैयारी कर रही महिला को सांप ने डसा-हुई मौत
अमेठी। टीजीटी परीक्षा की तैयारी कर रही महिला को कमरे में सोते समय सांप ने डस लिया। जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आक्रोशित परिजनों ने सांप को ढूंढ कर मौके पर ही मार डाला। महिला की शादी तकरीबन 2 माह पहले ही हुई थी। अपनी नंद के साथ वह 7 अगस्त को होने वाली टीजीटी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे कन्हाई पांडे मजरे सोनारी कनु गांव की संगीता अपनी ननंद अनुपम के साथ आगामी 7 अगस्त को होने वाली टीजीटी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बीती देर रात उनके कमरे में एक मेंढक घुस गया। जिसे लपकने के लिए पीछे पीछे एक सांप भी कमरे में पहुंच गया। इसी दौरान सांप ने संगीता को डस लिया। जब वह बुरी तरह चिल्लाई तो उसके बाद ननंद अनुपम ने अपने परिजनों को भाभी को सांप के डसने की सूचना दी। परिजन तुरंत ही संगीता को इलाज के लिये अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू करते हुए उसे इंजेक्शन आदि दिये। तकरीबन आधे घंटे तक संगीता अस्पताल में तड़पती रही, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। जिस समय परिजन संगीता को लेकर रायबरेली जा रहे थे तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर परिजनों ने संगीता की मौत से गुस्साकर सांप को ढूंढने के बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार दिया।