कुएं से पानी नहीं निकलने पर महिला किसान ने किया सुसाइड

महोबा। जनपद के थाना श्रीनगर इलाके में एक गांव में रहने वाली महिला ने कुएं से पानी ना निकलने की वजह से सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचानामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना के गांव पवा की एक महिला उर्मिला के नाम 10 बीघा और उसके पति देवकी नंदन राजपूत के नाम दो बीघा जमीन है। महिला किसान खेती कर अपने परिवार को पालन-पोषण करती है। 10 दिन पहले महिला किसान ने 30 हजार रूपये खर्च कर खेत में कुआं खुदवाया था। इसके बाद भी कुएं से पानी नहीं निकल पाया, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। पति और पत्नि दोनों खेत में बनी झोपड़ी में ही सो गये लेकिन जब पति की सुबह आंख खुली तो उसने अपनी पत्नि को पेड़ से लटका हुआ देखा।
महिला किसान के बेटे धीरज राजपूत का कहना है उसकी मां ने खरीफ की फसल को बेचकर कुआं खुदवाया थाा, लेकिन कुएं से पानी न निकलने की वजह से उसकी मां बहुत परेशान थी। इसी परेशानी के बीच आत्महत्या कर ली।
