प्रेमी के साथ भागी महिला महीनों बाद अब पति के साथ रहने पर अडी
गोरखपुर। गांव में ही रहने वाले प्रेमी के साथ अचानक से घर छोड़कर चली गई शादीशुदा महिला कई महीने तक प्रेमी के साथ रहने के बाद अब वापस लौटकर पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। प्रेमी के खिलाफ नशे में रखकर प्रताड़ित करने और धमकी देने की तहरीर भी महिला की ओर से पुलिस को दी गई है। आरोप है कि उसकी तहरीर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उधर पुलिस तहरीर आने से इंकार कर रही है।
पिपराइच इलाके के एक गांव में रहने वाली शादीशुदा महिला वर्ष 2021 की 5 अगस्त को गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर चली गई थी। कई महीने तक प्रेमी के साथ रहने के बाद अब लौटकर आई महिला अपने पति के साथ में ही रहना चाहती है। वापस लौटकर आई महिला का आरोप है की प्रेमी ने उसे कुछ खिला-पिलाकर उसके दिमाग को भ्रमित कर दिया था और वह उसे अपने साथ ले गया था। आरोपी प्रेमी अपने घर पर उसे अक्सर नशे की हालत में रखता था और बुरी तरह से प्रताड़ित करता था। महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि अब उसका दिमाग ठीक हो गया है और वह अपने पति के साथ में ही रहना चाहती है। महिला प्रेमी को छोड़कर अपने पति के पास आ गई है। लेकिन प्रेमी उसे धमकी दे रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने कहा है कि वह अब हर हाल में अपने पति के साथ ही रहेगी। उसने प्रेमी के ऊपर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उधर थाना प्रभारी मधुप मिश्रा ने कहा है कि फिलहाल यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।