महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में एक महिला ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने उसके पति पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम मुकटौरा के मजरा बेदौरा निवासी राकेश वंशकार की पत्नी सीमा (25) ने आज जहरीले पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के मायके वालों को सूचना मिलने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि मृतका को उसका पति मायके नहीं जाने देता था और औलाद न होने के कारण उसे लगातार ताने देता था, जिसके चलते उसकी बेटी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty