भेड़िए का खूनी खेल जारी-अब एक और बच्ची पर आदमखोर का हमला
बहराइच। पब्लिक के साथ खूनी खेल खेल रहे भेड़िए ने अपने आतंक को जारी रखते हुए अब एक और बच्ची को अपना निशाना बनाया है। भेड़िए के हमले में जख्मी हुई 5 साल की बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। भेड़िए के हमले में अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।
बहराइच जनपद में जारी भेड़िए के आतंक ने उस समय लोगों को और अधिक भीतर तक बुरी तरह से झकझोर दिया है जब पडोहिया के मजरा गिरधर पुरवा में अपनी दादी के साथ बरामदे में सो रही 5 साल की मासूम बच्ची पर भेड़िए ने हमला करते हुए उसे अपना निवाला बनाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली छीना झपटी के बाद बच्ची की चीख पुकार को सुनकर नींद से जागी दादी अपनी पोती को बचाने में सफल रही।
घटना की जानकारी मिलते ही लाठी डंडे लेकर ग्रामीणों को मौके पर आता देखकर शातिर भेड़िया जंगल में घुसकर फरार हो गया। भेड़िए के हमले में जख्मी हुई बच्ची को इलाज के लिए महसी स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने रात भर भेड़िए की तलाश में जंगल की खाक खंगाली, लेकिन आदमखोर का कहीं भी पता नहीं चल सका। गांव में भेड़िए के हमले की सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग एवं प्रशासन की टीमों ने आदमखोर की तलाश में सर्च ऑपरेशन एवं कांबिंग अभियान शुरू किया है।