वाटरवे शुरू होने से पूर्वांचल के उत्पाद पहुंचेंगे देश दुनिया तक- CM योगी

वाटरवे शुरू होने से पूर्वांचल के उत्पाद पहुंचेंगे देश दुनिया तक- CM योगी

बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि हल्दिया से वाराणसी के बीच वाटरवे शुरू हो चुका है यहां के किसानों की सब्जी, दाल समेत तमाम कृषि उत्पादों को प्रदेश, देश और दुनिया के बाजारों में पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार करेगी। सरकार कृषि उत्पादों की सुरक्षा के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापना भी करेेगी।

सीएम योगी बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ जनपद बलिया में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण (जेपी) के गांव सिताब दियारा पहुंचे। दोनों नेताओं ने तीन हजार 638.25 करोड़ रुपए की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह भूमि संत सेवादास, लोक नायक जय प्रकाश नारायण और अपने बेबाक भाषणों के माध्यम से लोकतंत्र को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की है। आने वाली 25 जून को हम लोकतंत्र को बचाने के अभियान से जुड़ेंगे। आपातकाल के दौरान भारत के लोकतंत्र को नई संजीवनी देने का कार्य जेपी ने किया था।

संत सेवादास और जय प्रकाश नारायण द्वारा जिस चिकित्सालय की नींव रखी थी, हमारी सरकार उसके विस्तार और सुंदरीकरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। साथ ही हमने इस चिकित्सालय का नाम लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभावती देवी के नाम पर रखा है। इसके अलावा हम यहां हेल्थ एटीएम की स्थापना भी कर रहे हैं। यही नहीं श्रीमती प्रभावती देवी के नाम पर बने इंटर कॉलेज के पुनरोद्धार के कार्यक्रम को भी हम आगे बढ़ा रहे हैं। इसके लिए हमने अतिरिक्त धनराशि स्वीकृति कर दी है।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बलिया से वाराणसी और बलिया से लखनऊ के लिए तीन यात्री बसों को हरी झंडी दिखाई गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश मिर्जा अंसारी, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह, सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा के सांसद नीरज शेखर, राज्यसभा के सांसद सकलदीप राजभर, बांसडीह के विधायक केतकी सिंह, विधान परिषद के सदस्य रविशंकर सिंह एवं जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top