रिटायर्ड सीओ के साथ चार मकानों में लाखों की चोरी-मचा हड़कंप

रिटायर्ड सीओ के साथ चार मकानों में लाखों की चोरी-मचा हड़कंप

हापुड़।सेवानिवृत्त सीओ समेत चार लोगों के घरों को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपए की कीमत का कीमती सामान एवं नगदी समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। पुलिस गश्त की पोल पट्टी खोलकर रख देने वाली चोरियों की यह वारदात गली के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के अंदर कैद हो गई है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी वेद प्रकाश खेती-बाड़ी कर अपना और परिवारजनों का पालन पोषण कर रहा है। मंगलवार की देर रात वेद प्रकाश अपने परिवारजनों के साथ मकान के भीतर सोया हुआ था। परिवारजनों के गहरी नींद में सोने का फायदा उठाते हुए दीवार फांदकर मकान में बदमाश प्रवेश कर गए। घर के भीतर घुसे चोरों ने मकान के अंदर सो रहे परिवार के लोगों के कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद बेखौफ हुए चोरों ने दूसरे कमरे में रखा कीमती सामान, नो सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, मंगलसूत्र और एलईडी के अलावा तकरीबन 40 हजार रुपए की नगदी समेटकर फरार हो गए। दिन निकलने पर पीड़ित परिवार को चोरी की इस वारदात की जानकारी हुई, जिसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और परिवारजनों से चोरी के सामान की जानकारी हासिल की। इसके अलावा चोरों ने सेवानिवृत्त सीओ जगदीश के मकान के भीतर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। एक्स सीओ के मकान में घुसे चोर 5000 रूपये की नगदी ले जाने में सफल हुए हैं, जबकि गांव के ही देवेंद्र के यहां से चोर तकरीबन 50000 रूपये की नगदी और 20000 रूपये की कीमत के चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए हैं। राजीव के मकान को निशाना बनाते हुए भीतर घुसे चोर कमरे में रखी शराब की 2 बोतलें भी चोरी करके ले गए हैं। पीडितों की ओर से मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तो गांव में पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के घर जाकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है। सीओ एसएन वैभव पांडे ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।




Next Story
epmty
epmty
Top