उत्तर प्रदेश में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन? वायरल हो रहे मैसेज का क्या है सच

उत्तर प्रदेश में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन? वायरल हो रहे मैसेज का क्या है सच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाह तेजी के साथ सोशल मीडिया पर फैल गई। व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों के जरिए लोग एक दूसरे से संपर्क करते हुए वीकेंड लॉकडाउन की सच्चाई के बारे में जानने के लिए पता करने लगे। प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन की खबर वायरल होने के बाद सूचना विभाग की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के लॉकडाउन लगाने की योजना सरकार के पास नहीं है। इस प्रकार की भ्रामक और बिना सिर पैर की खबरों को शेयर करने से नागरिक बचें।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह बात तेजी के साथ फैल गई कि कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते यूपी सरकार का बड़ा फैसला यूपी सरकार का मिनी लाॅकडाउन फार्मूला तय हुआ है। यूपी में अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लाॅकडाउन सप्ताह में 2 दिन प्रदेश में लागू होगा लाॅकडाउन हफ्ते में 2 दिन सभी कार्यालय, बाजार रहेंगे बंद प्रदेश में शनिवार और रविवार को रहेगा लाॅकडाउन अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बाजार और दफ्तर।










Next Story
epmty
epmty
Top