ARTO व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बुधवार को देंगे धरना- मनीष चौधरी

ARTO व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बुधवार को देंगे धरना- मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ की एक बैठक श्रीराम भवन पर आहूत की गई, जिसमें सभी दलों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक में उपस्थित सभी के विचारों के आधार पर आगे की रणनीति बनाई गई ।

बैठक में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कुछ दिनों पहले दो स्कूल बसों की भिड़ंत में 2 स्कूली बच्चों की मौत होने व बस चालक तथा परिचालकों समेत आधा दर्जन बच्चे घायल होने मुआवजा देने की मांग की गई है। इस मौके पर परिवहन विभाग में स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई हेतु एवं गरीब ड्राइवर के ऊपर लगे केस को समाप्त करने की मांग की गई है। शहर के मुख्य स्थानों पर डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई व अस्पताल से अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने के साथ ही शहर में गंदगी से लोग परेशान हैं। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष के पीए एसके बिट्टू द्वारा सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो वायरल पर कार्यवाही हेतु पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने बैठक में घोषणा की है कि आगामी बुधवार को नगर के ह्रदयस्थल शिव चौक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और स्कूल प्रबंधन व एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने मांग उठाई है कि मुजफ्फरनगर में एम्स की स्थापना भी की जाए, क्योंकि घायलों को उचित उपचार नहीं मिल पाता और असमय मृत्यु हो जाती है।

बैठक की अध्यक्षता राजकुमार गोयल ने की। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, तेजपाल सिंह, विक्की चावला, विशाल वर्मा, नवीन कश्यप, धर्मपाल त्यागी, दीपक कश्यप, चेतन शर्मा, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top