रहेगी यादगार- इस शहर में बन रहा लता मंगेशकर द्वार- बन रही तस्वीरें

रहेगी यादगार- इस शहर में बन रहा लता मंगेशकर द्वार- बन रही तस्वीरें

गौतमबुद्ध नगर। नोएडा में स्वर कोकिला की याद को ताजा रखने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से लता मंगेशकर द्वार बनाया जा रहा है। एफओबी का रूप देते हुए पार्किंग को फिल्म सिटी से जोड़कर यह लता मंगेशकर द्वार बनाया जा रहा है। इससे पहले किसी भी एफओबी को बड़ी हस्ती के नाम से नहीं जोड़ा गया है। इसमें स्वर सामा्रज्ञी से जुडी यादों को लोगों के जेहन में ताजा बनाकर रखने का सफल प्रयास किया गया है।

नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से लता मंगेशकर की याद को ताजा रखने के लिए एफओबी के दोनों मुख्य द्वारों पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के तस्वीरे बनाई गई है, जिसमें स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मदिन 28 सितंबर 1929 की तिथि के अलावा निधन की तारीख 6 फरवरी 2022 अंकित की गई है। इसके अलावा स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके जीवनकाल के दौरान कौन-कौन से सम्मान दिए गए हैं। इसे भी मुख्य द्वारों पर अंकित किया जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से यह सब इसलिए किया जा रहा है कि आने जाने वाले लोग भी देश की धरोहर लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि दे सकेंगे। नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश की ओर से बताया गया है कि महानगर में पहली बार इस तरह से किसी बड़ी हस्ती के नाम पर एफओबी का नाम रखा गया है। यहां पर एक स्मृति स्थल भी बनाया जाएगा, जिसका निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि स्मृति स्थल के निर्माण का काम एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य बात यह है कि विकसित किए जा रहे एफओबी के जरिए फिल्म सिटी के भीतर आने जाने वाले लोगों को पार्किंग तक पहुंचने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top