पत्नी ने लगाई प्रमोशन की गुहार- पति को गंवानी पड़ी नौकरी

पत्नी ने लगाई प्रमोशन की गुहार- पति को गंवानी पड़ी नौकरी

लखनऊ। पत्नी द्वारा प्रोफेसर पति के प्रमोशन की शासन से गुहार लगाई गई, तो पति के सभी कागजातों की जांच हुई। जांच में कागजात कूटरचित पाये गये। इस मामले में प्रोफेसर साहब को निलंबित कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। पत्नी द्वारा शासन को की गई शिकायत, दोनों पर काफी भारी पड़ गई है।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में सतेन्द्र सिंह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। सतेन्द्र सिंह ने कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत सह आचार्य से आचार्य पद के लिए चल रही प्रमोशन प्रक्रिया में अपना नाम दिया था और अपने दस्तावेज भी प्रस्तुत किये थे। लेकिन चयन समिति द्वारा उन्हें अर्ह नहीं पाया गया। इस पर सतेन्द्र की पत्नी ने शासन को इस बाबत शिकायत की। सतेन्द्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रोन्नति प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सतेन्द्र की शिक्षा से संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज फिर से निकलवाये गये और जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि सतेन्द्र सिंह के प्रमाण पत्र फर्जी हैं। इस मामले की जांच के लिए त्रिसदस्यीय समिति बना दी गई है। साथ ही सतेन्द्र को निलंबित भी कर दिया गया है। जांच समिति एक माह में पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करेगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट देगी।











Next Story
epmty
epmty
Top