पति पर पत्नी पडी भारी- वापिस लेना पडा एमएलसी पर्चा

पति पर पत्नी पडी भारी- वापिस लेना पडा एमएलसी पर्चा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में वाराणसी क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने वाले बृजेश सिंह ने नाम वापसी के दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में रहकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ेंगी।

बृहस्पतिवार को वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह ने त्याग दिखाते हुए नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। पति द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने के बाद अब उनकी पत्नी एवं पूर्व एमएलए अन्नपूर्णा सिंह ही उनके परिवार से चुनाव मैदान में रहेंगी। जबकि इससे पहले बृजेश सिंह एवं अन्नपूर्णा सिंह दोनों की ओर से ही अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद से ही इस बात की चर्चा हो रही थी कि आखिर पति और पत्नी के बीच कौन चुनाव मैदान में रहकर इलेक्शन लड़ेगा। अब बृहस्पतिवार को बृजेश सिंह द्वारा नाम वापसी लिए जाने से इस रहस्य पर से पर्दा पूरी तरह से उठ गया है।

अब वाराणसी एमएलसी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उमेश यादव, भारतीय जनता पार्टी के सुदामा पटेल और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व एमएलए अन्नपूर्णा सिंह मैदान में रह गई है। दूसरी ओर लोकदल उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले जयराम का पर्चा कुछ कमियों की वजह से पहले ही निरस्त किया जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top