ट्यूशन से घर लौटते समय सड़क पर गिरे बालक की बहन ने ले ली जान

ट्यूशन से घर लौटते समय सड़क पर गिरे बालक की बहन ने ले ली जान

बलिया। ट्यूशन पढ़ने के बाद घर लौट रहे बालक के सीने में पैन घुस जाने से मौत हो गई है। ट्यूशन से घर लौट रहा बालक रास्ते में सड़क पर गिर गया था। इस दौरान हाथ में लिया पेन उसके सीने में घुस गया जो उसके प्राण लेकर चलता बना मंगलवार को नरही थाना क्षेत्र के गांव पलिया खास निवासी राज मंगल यादव का 5 वर्षीय बेटा अनूप यादव घर से थोड़ी दूर पर स्थित शिक्षक के मकान पर ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था बालक ने अपने हाथ में पैन ले रखा था। इसी दौरान लगी ठोकर के चलते बालक सड़क पर गिर गया इस दौरान उसके हाथ में मौजूद 10 बालक के सीने में घुस गया पेन के सीने में घुसते ही बालक के शरीर से खून निकलने लगा जिससे वह सड़क पर छटपटा ने लगा बालक को सड़क पर पड़ा हुआ देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवारजनों को सूचना देकर बुला लिया मौके पर पहुंचे अनूप के परिजन उसे लेकर सीएससी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया बालक के मरा घोषित करते ही परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। अचानक सड़क पर लगी ठोकर के चलते बालक के प्राण चले जाने से हर कोई बुरी तरह से हतप्रभ रह गया पीएचसी पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो चुकी थी।



Next Story
epmty
epmty
Top