पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट से उडी कमरे की छत, दीवार जमीदोंज

पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट से उडी कमरे की छत, दीवार जमीदोंज

रायबरेली। पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट की वजह से कमरे की छत उड़ गई और दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। मकान के मलबे में दबकर तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलवार को धनतेरस के मौके पर रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे लाल पांडे मजरे राई गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। आबादी से तकरीबन सौ मीटर दूर बने मकान में पटाखा कारोबारी मोहम्मद मुख्त्यार का 18 वर्षीय बेटा मासूम, 14 वर्षीय पुत्ती और मोहम्मद नसीम पक्की कोठरी के भीतर पटाखों का निर्माण कर रहे थे। अचानक किन्ही कारणों से विस्फोट हो गया। पटाखों का धमाका इतना जोरदार था कि कमरे की छत उड़ गई और दीवारें भरभराकर जमींदोज हो गई। मकान के मलबे के नीचे मासूम और उसका भाई पुत्ती दब गया। बराबर में ही खेल रहा कौशल भी धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। विस्फोट की आवाज को सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को गौरीगंज के सैदापुर स्थित सीएचसी में इलाज के लिए ले गए। जहां पुत्ती की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी पर पहुंचे सीओ इंद्रपाल सिंह, थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी और परैया चौकी इंचार्ज बृजेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की है।





Next Story
epmty
epmty
Top