हाथापाई करने पर जब शिक्षक ने पीटा तो छात्र ने की पुलिस को शिकायत
हापुड़। एक निजी स्कूल में चल रही क्लास के दौरान शोर मचाने पर जब शिक्षक ने डांटा तो छात्र ने अपने गुरु के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। बाद में जब छात्र की पिटाई की गई तो कान फटने का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ तहरीर दे दी।
हापुड़ के एक निजी स्कूल के अध्यापक द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अध्यापक व छात्र की आपस मे मारपीट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें अध्यापक द्वारा जब छात्र को शोर मचाने के लिए डांटा गया और डराने को उसके सिर पर एक थप्पड़ मारा। उसके बाद छात्र खडा होकर अध्यापक से मारपीट करने लगा।
पीड़ित छात्र की माने तो कल की यह घटना है। इस घटना के बाद विद्यालय के करीब 4-5 अध्यापकों ने मिलकर छात्र को अलग कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। जिसमें छात्र को काफी चोटें आने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के बाद पीड़ित छात्र के परिजन विद्यालय में पहुंचे और छात्र को लेकर अस्पताल गए। लेकिन उसकी कान की चोट को देखते हुए उसे मेरठ के अस्पताल को रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसके कान के परदे में छेद होना बताया गया। जिसके बाद परिजन आज हापुड कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की शिकायत की है।