पुलिस ने फटकारे डंडे तो जलती लकड़ी लेकर पीछे दौड़ पड़ी भीड़-टूटी नाक
पीलीभीत। खेत मे पानी देने की नाली के मामले को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार ने शुरू कर दिये, जिससे भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लोगों ने जलती हुई लकड़ी लेकर पुलिस कर्मियों के पीछे दौड़ लगा दी। जिसके चलते पुलिस को मौके से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस दौरान एक सिपाही की नाक टूट गई और कई अन्य चोटिल हो गए।
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बानगंज में सोमवार की देर रात खेत में पानी देने वाली नाली के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि प्रधान पति इकबाल और उसके भाई मौसम का गांव के ही सालिगराम और रामस्वरूप के साथ खेतों में पानी जाने को लेकर विवाद हो गया था। सालिगराम ने जब खेतों में पानी जाने को लेकर अपना विरोध किया, तो दोनों पक्ष खुलकर एक दूसरे के सामने आ गए। प्रधान पति इकबाल ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर बुलवा लिया। पीवीआर कर्मी पूछताछ कर वापिस लौट गये। थोड़ी ही देर में थाना गजरौला के पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, सिपाही मोहित पाल और हेड कांस्टेबल अनिल मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों की ओर से उस समय भीड़ मौजूद थी। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और उनमें मारपीट शुरू हो गई। मामला निपटाने के लिए पुलिस ने जैसे ही डंडे फटकारने शुरू किये वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज को लोगों ने जलती हुई लकड़ी लेकर गांव में दौड़ाया। इस दौरान सिपाही मोहित की नाक टूट गई और कई अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। बाद में भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया है कि चौकी इंचार्ज जीतेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया है।