पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो टावर पर चढ गया युवक-कूदने पर आमादा

पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो टावर पर चढ गया युवक-कूदने पर आमादा

आगरा। भाई की मौत के मामले को लेकर थाने और कचहरी के चक्कर काट रहे युवक की जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो वह पुलिस के रवैया से बुरी तरह आहत होकर आत्महत्या करने के इरादे से टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर के ऊपर चढ़ा हुआ देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जान देने पर उतारू युवक के टावर पर चढ़ने की बात जब पुलिस के कानों तक पहुंची तो वह युवक की मान मनोव्वल करने में जुट गई।

दरअसल सिकंदरा थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी प्रमोद के भाई अनुज की तकरीबन 1 महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों के बीच मौत हो गई थी। भाई की मौत के मामले में इंसाफ पाने के लिए वह उसी समय से थाना सिकंदरा पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसे थाने से बार-बार टरकाया जाता रहा। न्याय मिलने की तमाम कोशिशें फेल हो जाने के बाद आज प्रमोद आत्महत्या करने के इरादे से टावर पर चढ़ गया।

प्रमोद को टावर पर चढ़ा हुआ देखकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ने लगे, लेकिन युवक टावर की चोटी तक पहुंच गया। जिसके चलते नीचे भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सिकंदरा प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से युवक को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतार लिया। पुलिस का कहना है कि वह प्रमोद के आरोपों के आधार पर उसके भाई की मौत के मामले में कार्यवाही करेगी।

बताया जा रहा है कि प्रमोद के भाई अनुज की होली पर्व के दिन सिकंदरा औद्योगिक इलाके में हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रमोद का कहना है कि उसके भाई का एक्सीडेंट कराया गया है। क्योकि अहमदाबाद की एक पार्टी से उसके भाई का रुपयों का लेनदेन था। उसे इस बात का पूरा शक है कि अहमदाबाद की उसी पार्टी ने उसके भाई की हत्या करा दी है और उसे दुर्घटना का रूप दे दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top