डेंटिंग पेंटिंग के काम से जब पूरे नहीं हुए शौक तो फिर करने लगे ऐसे काम
शाहजहांपुर। डेंटिंग पेंटिंग का काम करते हुए कारीगरों को जब महंगे शौक पूरे कर पाना मुश्किल हो गया तो तीन युवकों ने महंगे मोबाइल और शराब के शौक को पूरा करने के लिए चोरियां करनी शुरू कर दी। चुराई गई ई-रिक्शा को बेचने के लिए जाते समय तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान तीनों बदमाशों की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई। जिसमें एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया। लेकिन पुलिस ने तमाम विरोध के बावजूद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रंगमहला निवासी एक युवक ने 2 दिन पहले थाने में अपनी ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नगरिया मोड़ के पास से पांच युवकों को ई-रिक्शा को ले जाते हुए जब पुलिस द्वारा रोका गया तो युवकों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला कर दिया। काफी देर तक हुई हाथापाई में संतोष कुमार नामक सिपाही घायल हो गया। बाद में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने तीन बदमाशों मोहल्ला जियाखेल निवासी शरीफ, मोहल्ला बंगला निवासी इब्राहिम और यूनुस, खेल निवासी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनके पास से 2 दिन पहले चोरी किया गया ई रिक्शा बरामद कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह कार की डेंटिंग और पेंटिंग करने वाले कारखाने में 8-8 हजार रुपए प्रतिमाह पर नौकरी करते हैं। लेकिन इस सैलरी के मुकाबले उनके शौंक प्रतिदिन हजारों रुपए के थे। जिसके चलते उनके शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे और उन्होंने चोरी चकारी का धंधा शुरू कर दिया।