फाटक बंद होने पर लाइन पार कर रहे बाइक सवार के रेल ने उड़ाए पर खच्चे

लखनऊ। रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के बावजूद नीचे से बाइक के साथ निकलकर रेलवे लाइन पार कर रहे युवक को रेलगाड़ी रोंदते हुए निकल गई। रेल की चपेट में आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक के पुर्जे-पुर्जे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


शुक्रवार को बीकेटी के नगवामऊ कला गया निवासी 40 वर्षीय रामपाल महानगर में मेहनत मजदूरी करने के लिए आया था। काम की तलाश में राजधानी पहुंचा रामपाल अस्सी रोड की तरफ जा रहा था तो वहां से गुजर रही रेलवे लाइन का उस समय फाटक बंद था। फाटक को बंद हुआ देखकर वह बैरियर के नीचे से बाइक झुकाकर रेलवे लाइन पार करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने बाइक लेकर बैरियर के नीचे से निकल रहे युवक को रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह उनकी बातों को नजरअंदाज करता हुआ रेलवे लाइन की तरफ बढ़ने लगा। जैसे ही वह दोनों बैरियर के बीच स्थित रेल लाइन पर पहुंचा तो उसी समय सीतापुर की तरफ से सीटी बजाती हुई तेज रफ्तार रेलगाड़ी आ गई, जिससे रेलगाडी की टक्कर लगते ही युवक टुकड़े होकर बिखर गया। उसकी बाइक भी पुर्जे पुर्जे होकर इधर-उधर बिखर गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।