दुश्मन बना जमाना तो प्रेमी युगल ने ऐसे दे दी जान- मचा कोहराम

दुश्मन बना जमाना तो प्रेमी युगल ने ऐसे दे दी जान- मचा कोहराम

बदायूं। प्रेमी प्रेमिका को जब लोगों ने एक दूसरे का नहीं होने दिया तो दोनों ने हौलनाक कदम उठाते हुए फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। आम के बाग में प्रेमी-प्रेमिका के शव लटके मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक एवं युवती के शव नीचे उतारे और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

सोमवार की दोपहर दिल्ली हाईवे पर स्थित अली कबीर की जियारत के सामने स्थित आम के बाग में एक युवक और युवती के शव लटके हुए मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल रहे दोनों के शव नीचे उतारे। शव के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उनकी पहचान शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन के गांव धटा कल्याणपुर निवासी 27 वर्षीय लव कुश और बदायूं के थाना हजरतपुर के गांव धनी पट्टी नगरिया निवासी 20 वर्षीय प्रेमवती के रूप में की गई है।

शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने संबंधित थाने को जब इस मामले की जानकारी दी तो पता चला कि प्रेमवती 2 दिन पहले से लापता चल रही थी। परिजनों की ओर से थाने में लव कुश के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

पता चला है कि प्रेमवती शादीशुदा है और अपने मायके से ही प्रेमी के साथ चली गई थी

Next Story
epmty
epmty
Top