शादी में मातम-कराया डीजे बंद तो कर दी चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या

शादी में मातम-कराया डीजे बंद तो कर दी चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर। डीजे पर मच रहे डांस के धमाल की वजह से शादी की रस्में रुकने पर डीजे को बंद करा दिया गया। जिसे लेकर हुए विवाद में युवती के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामनगर विष्णुपुर निवासी शेषनाथ सिंह की बेटी प्रियंका की शादी रिमझिम मैरिज हॉल में आयोजित की गई थी। शादी में पीपीगंज इलाके के रामपति चौधरी का बेटा गौरव बारात लेकर आया था। शादी के दौरान बाराती पक्ष के लोग देर रात हो जाने के बावजूद भी मैरिज हॉल में बज रहे डीजे पर डांस करने में व्यस्त रहे। जिसके चलते शादी की सभी रस्में रुक गई थी। कई बार कहने के बावजूद डांस कर रहे युवक डीजे बंद कराने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच शेषनाथ सिंह के भाई हरिश्चंद्र का इकलौता बेटा राहुल चौधरी बारातियों से डीजे बंद करने का आग्रह करने लगा। इसी दौरान डांस कर रहे कुछ युवक लड़की पक्ष के साथ भीड़ गए और उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान हुडदंगियों ने राहुल को कब्जे में लेकर उसे पीट-पीटकर मार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। लड़की पक्ष के लोग राहुल को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच किसी तरह भारी गमगीन माहौल के बीच शादी की रस्में पूरी कराई गई। सोमवार की सवेरे शादी खत्म होते ही लड़की की विदाई कर दी गई। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि राहुल की हत्या के संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top